नई दिल्ली- कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है। आम आदमी से लेकर फिल्म जगत, राजनेता और खिलाड़ी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर की कोरोना संक्रमित होने की सूचना पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने दी।
स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हुए कोरोना पॉजिटिव-
दिग्गज फुटबॉलर #CristianoRonaldo COVID-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने इस बात की जानकारी साझा की है।@DelhiTotaltv pic.twitter.com/cfOyYhGiUu
— Pradeep (@pradeepmeghraj) October 13, 2020
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वह ठीक हैं।
🚨 CRISTIANO RONALDO da positivo por COVID-19.
Se encuentra asintomático y no jugará mañana ante Suecia en el José Alvalade. pic.twitter.com/o1IIXps6DK
— Fútbol Portugal © 🇵🇹 (@FutbolPortugal) October 13, 2020
गौरतलब है कि रोनाल्डो को बुधवार को स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल के नेशन्स लीग मैच से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार खिलाड़ी नेमार भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
Also Read: IPL 2020- डी विलियर्स के तूफानी ‘छक्के’ से शारजाह में लगा ट्रैफिक जाम !
वहीं रोनाल्डो की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुछ और खिलाड़ियों के बारे में भी चिंता बढ़ गई है क्योंकि उन्होंने करीब 17 घंटे पहले टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। हालांकि फेडरेशन ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि टीम में किसी और खिलाड़ी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है या नहीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
