(प्रणय शर्मा): बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज पदभार संभाला। इस मौके पर बीजेपी के संगठन मंत्री सिद्धार्थन के अलावा पार्टी के कई पदाधिकारी जिला अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी मौजूद रहे। दिल्ली नगर निगम चुनाव की हार के बाद लगातार इस के कयास लगाए जा रहे थे कि जल्दी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को हटाया जा सकता है। रविवार को आखिरकार यह खबर भी सभी के सामने आ गई प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया जिसे स्वीकार भी कर लिया गया। Delhi BJP
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पार्टी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को नियुक्त किया है। वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को पदभार संभाल लिया इस मौके पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद थे। बीजेपी के विधायक और नेता प्रतिपक्ष रमेश बिधूड़ी ने केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले का स्वागत किया और बीजेपी के नए कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का स्वागत किया।
दिल्ली बीजेपी की कुर्सी संभालने वाले नए कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि वह आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करने के लिए कदम उठाएंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को और भी मजबूत करने का काम करें।
Read also: दिल्ली MCD में जीत और गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद AAP जुटी लोकसभा की तैयारियों में
दिल्ली में अभी लोकसभा चुनाव में भी 2 साल का वक्त है। वहीं विधानसभा चुनाव 3 साल के बाद है तब तक पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की बेहद आवश्यकता है, इसके अलावा पार्टी में रहने वाली गुटबाजी को भी खत्म करने की जरूरत है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

