Haryana CM– हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में पराली जलाने को कम करने की कोशिश कर रही है। सीएम खट्टर ने कहा, “अभी ये चिंताजनक नहीं है क्योंकि पराली जलाना बहुत कम हो गया है। हम शून्य पराली जलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसे पूरी तरह से समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।… Haryana CM
जब तक पराली की बिक्री होती रहेगी, हमें कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ता रहेगा। हम पराली का उपयोग करके ईथेनॉल, ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं।
Read also-एचएएल ने वायुसेना को दो सीटों वाला पहला ‘एलसीए तेजस’ सौंपा
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा- ऐसा कोई अलार्मिंग विषय नहीं है कि जिसकी चिंता हमको हो, क्योंकि पहले जितना था उससे कम ही है लेकिन बिल्कुल शून्य हो ऐसा हमारी ओर से प्रयत्न है लेकिन उसमें जब तक कॉमर्शिलाइजेशन पराली का नहीं होता, पराली बिकने के लिए केंद्र यानि संस्थान आगे नहीं आते तब तक ये कठिनाई आएगी।
हम उस पर इंडस्ट्री में और बढ़ावा दे रहे हैं कि पराली से इथेनॉल बने पराली से ऊर्जा बने, पराली और विषयों में भी काम आए। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने 29 सितंबर को पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

