कमजोर कमाई के बीच एक और झटका, 10 % गिरे एशियन पेंट्स के शेयर

Stock Market: Another shock amid weak earnings, Asian Paints shares fell 10%, asian paints share, asian paints share price, asian paint share price, asian paints results, Business News, Business News Hindi, #Asianetnews, #Asianetnews, #share, #sharemarket, #stockmarket

Stock Market: कमजोर डिमांड और खराब तिमाही नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है। एशियन पेंट्स के शेयरों में सोमवार सुबह नौ फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। कंपनी ने सितंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 43.71 फीसदी की गिरावट के साथ 693.66 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की।  Stock Market: 

Read Also: Time: अरे! महीने बीत गए पर ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो… क्या है इसके पीछे का कारण ?

बीएसई पर स्टॉक 9.47 फीसदी गिरकर 2,507 रुपये पर आ गया – जो 52 हफ्तों का निचला स्तर है। एनएसई पर, ये 9.51 प्रतिशत गिरकर 52-सप्ताह के निचले स्तर 2,506 रुपये पर पहुंच गया। ये स्टॉक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी कंपनियों में सबसे बड़ा पिछड़ा शेयर बनकर उभरा। एशियन पेंट्स ने शनिवार को बताया कि सितंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 43.71 प्रतिशत घटकर 693.66 करोड़ रुपये रह गया।

Read Also: नींद की कमी पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये गंभीर बीमारी

एशियन पेंट्स की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर समय के दौरान 1,232.39 करोड़ रुपये का नेट प्रोफिट कमाया था। सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से इसका रेवेन्यू 5.3 फीसदी घटकर 8,027.54 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी समय में ये 8,478.57 करोड़ रुपये था। एशियन पेंट्स ने अपने अर्निंग स्टेटमेंट में कहा, मार्जिन फ्रंट पर, सॉफ्ट डिमांड की कंडीशन, प्रोडक्ट मिक्सड और मटेरियल प्राइस इंफ्लेशन ने दूसरी तिमाही में मार्जिन पर असर डाला है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *