Tiger: जिला रेवाड़ी के गांव झाबुआ के वन क्षेत्र में आया अलवर के सिरिस्का वन क्षेत्र से एक टाइगर पिछले ढाई माह से इस क्षेत्र के किसानों के लिए काल बनकर जंगलों में विचार रहा था और किसान भय के साए में थे। ग्रामीणों ने 3 दिन पहले डीसी से टाइगर को पकड़ने की गुहार लगाई थी साथ ही पकड़े ना जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी जिसके बाद कल देर शाम रणथम्बोर राष्ट्रीय उद्यान की टीम ने टाइगर को काबू कर लिया और किसानों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
Read Also: Time: अरे! महीने बीत गए पर ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो… क्या है इसके पीछे का कारण ?
आपको बता दें यह ST 2303 टाइगर ढाई माह पूर्व अलवर के सरिस्का वन क्षेत्र से निकलकर रेवाड़ी जिला के झाबुआ वन क्षेत्र में पहुंच गया था। वन विभाग द्वारा इसे पकड़ने के लिए काफी दिनों से लगातार प्रयास किए जा रहे थे मगर घने जंगल की वजह से टाइगर वन विभाग की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। टाइगर ने कई लोगों को घायल भी कर दिया है। वन अधिकारियों के मुताबिक ST 2303 टाइगर बार-बार अलवर स्थित सरिस्का वन क्षेत्र से भागने का आदी है। यही टाइगर 10 माह पूर्व भी सरिस्का वन क्षेत्र से भाग कर रेवाड़ी जिले में पहुंचा था ।
Read Also: नींद की कमी पड़ सकता है भारी, हो सकती है ये गंभीर बीमारी
बार-बार सरिस्का वन क्षेत्र से भागने के कारण अब ST 2303 का नया ठिकाना टाइगर रिजर्व बूंदी राजस्थान होगा। वन विभाग की टीम ने टाइगर पर नजर रखने के लिए CCTV कैमरे भी जंगल में लगाए थे, मगर घने जंगल में छिपे होने के कारण टीम को सफलता नहीं मिल रही थी। अब उच्च आदेश के कारण राजस्थान की वन टीमों ने इसे काबू कर लिया और रविवार को ही बूंदी टाइगर रिजर्व के लिए रात्रि 10 बजे के करीब रवाना कर दिया। अब किसान झाबुआ वन क्षेत्र से लगते खेतों में बुवाई कर सकेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
