Maha Kumbh News: उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को कहा कि महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के आखिरी महत्वपूर्ण स्नान के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदर ने कहा, “हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं से वार्ता करके और उनका जो फीडबैक है, उस पर काम करते हुए उसके अनुभव को अच्छा किया जाए।
Read also-केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बोले- UP सरकार से कोच्चि जल मेट्रो का अध्ययन करने का करेंगे अनुरोध
ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है जब भी हमारे पीक डेड आते हैं सेटरडे, सनडे, उसमें अवकाश का दिन होता है तो ज्यादातर लोग जो प्रयागराज आते हैं उसमें जो डायवर्जन की स्कीम पुलिस लगाती है, उनकी पुलिस के अधिकारियों को भी ब्रीफ किया गया है, सचेत किया गया है, जहां पर समस्या आ रही है उनका समाधान किया गया है तो पूरा ये प्रयास है कि स्थानीय लोगों के माध्यम से और जितने हमारे श्रद्धालु आ रहे हैं उनका अनुभव अच्छा रहे और हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री जी भी लगातार स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं जो है वहां पे बॉर्डर के डिस्ट्रिक्ट से भी अच्छा समन्वय है।
Read also-बिहार में फिर मचा बवाल, सासाराम में गोली लगने से स्कूली छात्र की मौत
रवींद्र कुमार मंदर, जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज- हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं से वार्ता करके और उनका जो फीडबैक है, उस पर काम करते हुए उसके अनुभव को अच्छा किया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी लगातार काम किया जा रहा है जब भी हमारे पीक डेड आते हैं सेटरडे, सनडे, उसमें अवकाश का दिन होता है तो ज्यादातर लोग जो प्रयागराज आते हैं उसमें जो डायवर्जन की स्कीम पुलिस लगाती है, उनकी पुलिस के अधिकारियों को भी ब्रीफ किया गया है, सचेत किया गया है, जहां पर समस्या आ रही है उनका समाधान किया गया है तो पूरा ये प्रयास है कि स्थानीय लोगों के माध्यम से और जितने हमारे श्रद्धालु आ रहे हैं उनका अनुभव अच्छा रहे और हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री जी भी लगातार स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं जो है वहां पे बॉर्डर के डिस्ट्रिक्ट से भी अच्छा समन्वय है।”
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
