दिल्ली के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, ‘आप’ सबसे मूल्यहीन पार्टी बन गई है-सुधांशु त्रिवेदी

बीजेपी नेता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरीये आम आदमी पार्टी की आलोचना  करते हुए कहा कि वो भारतीय राजनीति में मूल्यों की राजनीति स्थापित करने का दावा करके आई थी और अब सबसे मूल्यहीन पार्टी बन गई है।

बीजेपी की तरफ से ये बयान दिल्ली शराब घोटाले मामले में आप सांसद संजय सिंह को पांच दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजने के दिल्ली की एक अदालत के फैसले के बाद आया है।

Read also –एशियन गेम्स में क्रिकेट के बाद कबड्डी में भी मेडल पक्का, फाइनल में पहुंची महिला टीम

स्पेशल जज एम. के. नागपाल ने संजय सिंह को 10 अक्तूबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया ताकि उनसे पूछताछ कर सके।राज्यसभा सांसद को हिरासत की अवधि खत्म होने पर अदालत में पेश किया जाएगा।

बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भारत की राजनीति में मूल्यों की राजनीति स्थापित करने का दावा करके आई थी, वो सबसे मूल्यहीन पार्टी दिखाई पड़ रही है और मैं कह सकता हूं कि दिल्ली की जनता आज अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है और इसके साथ मैं ये कहना चाहूंगा कि एक के बाद एक नेता जिस प्रकार से उभरते चले आ रहे हैं इसमे, तो पता नहीं दारू के दरिया में पता नहीं कितने डूबे और उतराए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *