Sunita Kejriwal News: एएपी (AAP ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया।सुनीता केजरीवाल ने लक्ष्मीबाई नगर में लोगों से मुलाकात की और उनसे आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की।2013 से नई दिल्ली से तीन बार विधायक रहे केजरीवाल इस बार दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के खिलाफ त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।
Read also-जम्मू कश्मीर में सेना बनी मिसाल, सैनिकों की जान बचाने के लिए लोगों को किया सम्मानित
बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को टिकट दिया है। संदीप पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं जो तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं।
Read also-दिल्ली CM आतिशी ने कालकाजी विधानसभा में AAP के चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन, BJP और कांग्रेस पर साधा निशाना
CM आतिशी ने किया कार्यालय का उद्घाटन – दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी(AAP) के कार्यकर्ता भी मौजूद थे। आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से एक बार फिर से चुनावी रण में उतरी हैं वहीं इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है क्योंकि BJP के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी भी मैदान में हैं।
