सुनीता केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा – हरियाणा चुनाव में बीजेपी का खाता भी न खुलने दें

Sunita Kejriwal on BJP:

Sunita Kejriwal on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रविवार को हरियाणा के रोहतक में लोगों से कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को एक भी सीट मत दीजिए।उन्होंने कहा कि बीजेपी से हरियाणा का विकास नहीं होगा और केवल आम आदमी पार्टी ही है, जो राज्य के सरकारी अस्पतालों और स्कूलों की हालत सुधार सकती है।

Read also-Delhi हादशे पर पर फूटा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का गुस्सा, हादसे के लिए AAP को ठहराया जिम्मेदार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय दिल्ली के कथित शराब घोटले में जेल में बंद हैं।सुनीता केजरीवाल ने कहा, “अरविंद जी, जीरो से खड़े हुए हैं। खुद की पार्टी बनाई और फिर पहली बार में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बन गए। है न अचरज की बात। देश की पूरी राजनीति में भूचाल ला दिया। उन्होंने कई ऐसे काम कर दिए, जो कई पुरानी पार्टियां नहीं कर पाईं, देश के बड़े-बड़े नेता नहीं कर पाए। ऐसे काम किए जिससे देश में, दुनिया में उनका नाम हुआ। दिल्ली में, पंजाब में, जहां अब ‘आप’ की सरकार है, उन्होंने स्कूल अच्छे कर दिए।”

Read also-Ramita Jindal ने रचा इतिहास, महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं

उन्होंने कहा, “इसी वजह से मोदीजी आपके बेटे से जलते हैं। उनसे ये सब काम नहीं होते, उनसे न अस्पताल ठीक होते, न स्कूल ठीक होते, न बिजली ठीक से देने देते। इसलिए उनके काम रोकने के लिए जबरदस्ती एक फर्जी केस में फंसाकर जेल में डाल दिया। वो कहते हैं केजरीवाल चोर है, मैं कहती हूं मोदीजी अगर केजरीवाल चोर है तो इस दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मोदी जी ने आपके बेटे को जेल में डाला है।

मोदी जी ने हरियाणा को ललकारा है। कहा है कि जाओ तुम्हारे लाल को जेल में डाल दिया, जो करना है कर लो। आज मैं हरियाणा की बहू आपसे पूछती हूं कि क्या आप ये सब चुपचाप सहेंगे। क्या आप इस अपमान को बर्दाश करेंगे?”अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कहा, “अभी तीन महीने में विधानसभा का चुनाव है, एक भी सीट बीजेपी को नहीं जानी चाहिए। आपको अपने बेटे अरविंद केजरीवाल को जिताना है, जीताएंगे। ये बात अरविंद केजरीवाल की नहीं है, हरियाणा के इज्जत का सवाल है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *