आज है कारगिल विजय दिवस! नेताओं ने शहीदों को किया नमन

(आकाश शर्मा)- कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में हर साल को 26 जुलाई को दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।

Kargil Vijay Diwas,Kargil Vijay Diwas: वो दिन जब भारत की सेना ने पाकिस्तान  को खदेड़ भगाया, Tiger Hill पर तिरंगा लहराया - kargil vijay diwas history  and importance of 26th july in

पीएम मोदी ने शहीदो को किया याद
पीएम मोदी का ट्वीट में लिखा- कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं। जय हिंद!

देश के गृहमंत्री ने शहीदो को किया नमन
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है और लिखा -कारगिल विजय दिवस करोड़ों देशवासियों के सम्मान के विजय का दिन है। यह सभी पराक्रमी योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है जिन्होंने आसमान से भी ऊँचे हौसले और पर्वत जैसे फौलादी दृढ़ निश्चय से अपनी मातृभूमि के कण-कण की रक्षा की। भारत माता के वीर सिपाहियों ने अपने त्याग व बलिदान से इस वसुंधरा की न सिर्फ आन, बान और शान को सर्वोच्च रखा बल्कि अपनी विजित परंपराओं को भी जीवंत रखा। कारगिल की दुर्गम पहाड़ियों पर तिरंगा पुनः गर्व से लहरा कर देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखने के आपके समर्पण को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से नमन करता हूँ।

Read also-न्याय के मंदिर में झूठ हार गया और सच्चाई की जीत हुई- गोपाल कांडा

राहुल गांधी ने बलिदानियों को किया नमन
भारत की सीमा की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर जवानों को कारगिल विजय दिवस पर शत शत नमन। देश उनका सदा ऋणी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *