स्पेस एक्स उपग्रह अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचा, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी की बढ़ी उम्मीद

Sunita Williams: SpaceX satellite reached International Space Station, hopes of return of Sunita Williams and Butch Wilmore increased, nasa astronauts spacex, sunita Williams return date, sunita Williams news, sunita Williams latest news, NASA, Sunita Williams, International Space Station, Butch Wilmore,NASA astronauts, SpaceX Dragon spacecraft, Sunita Williams Payments

Sunita Williams: एक दिन पहले प्रक्षेपित होने के बाद स्पेस एक्स उपग्रह के सदस्य रविवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंच गए। वे नासा के फंसे हुए दो अंतरिक्ष यात्रियों- भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की जगह लेंगे। चार नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस के हैं। वे कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से अंतरिक्ष स्टेशन के बारे में जानकारी लेंगे। उसके बाद विलियम्स और विल्मोर की धरती पर वापसी यात्रा होगी।

Read Also: राजस्थान के बीकानेर में जेठानी ने ही कराई थी महिला की हत्या, एक गिरफ्तार

अंतरिक्ष में तय से ज्यादा समय बिताने के बाद सुनीता विलियम्स और विल्मोर अपने स्पेस एक्स उपग्रह से वापसी के लिए रवाना होंगे। जानकारों को उम्मीद है कि धरती पर लौटने के बाद दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत जल्द सामान्य हो जाएगी। सुनीता विलियम्स और विल्मोर की अंतरिक्ष यात्रा एक हफ्ते के लिए थी। एक के बाद एक तकनीकी समस्याओं की वजह से उन्हें वहां नौ महीने रुकना पड़ा। माना जा रहा है कि मौसम सही रहा तो दोनों फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों को बुधवार तक फ्लोरिडा तट के पास पानी में उतार लिया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *