नीतीश कुमार जुटे 2024 की तैयारियों में, जेडीयू MLCs और जेडीयू विधायकों से मुलाकात जारी

(आकाश शर्मा)- BIHAR BREAKING NEWS– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायकों और MLC से एक-एक कर के मुलाकात कर रहे है। दरअसल नीतीश कुमार तब वह राजनीति में कुछ नया करने वाले होते है। शायद इसी वजह से नीतीश कुमार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे है।

नीतीश कुमार ने 29 जून को अपने आवास पर अपने दल के MLC, विधायकों को बुलाया । जिसके बाद जेडीयू  विधायकों ,MLCs का आना लग लया। पार्टी विधायकों से मिलकर उनके विधानसभा क्षेत्र में सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यों का भी अपडेट ले रहे हैं।
नीतीश कुमार उनसे मुलाकात कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने शालिनी मिश्रा और अजय चौधरी से मुलाकात की थी। फिर संजीव कुमार समेत कई नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। सीएम एक-एक कर विधायकों से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश विधायकों से विकास कार्यों और लोगों की प्रतिक्रियाओं की जानकारी ले रहे हैं।

Read also-गुरुत्वाकर्षण तरंगों से पैदा होती है ब्रह्मांड में गूंजने वाली ध्वनि

नीतीश कुमार की राजभवन में सुशील मोदी से हुई थी मुलाकात
दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से एक ही समय पर मिलने के लिए राजभवन बुलाया। जिसके बाद राजनीति का पारा चढ़ गया। लेकिन राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने इसे केवल एक औपचारिक मुलाकात बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *