Sunita Williams: नासा और स्पेसएक्स का क्रू-10 मिशन अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और भारतीय-अमेरिकी सुनीता विलियम्स को वापस लाने के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से सफलतापूर्वक जुड़ गया। स्पेसएक्स क्रू कैप्सूल रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचा, जिसमें नासा के दो फंसे हुए अंतरिक्ष यात्रियों के जगह पर दूसरे अंतरिक्ष यात्री भेजे गए।
Read Also: ग्वालियर के अस्पताल में लगी आग, मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट
बता दें, चार नए लोग – जो अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं – अगले कुछ दिन विल्मोर और विलियम्स से स्टेशन की बारीकियों को सीखेंगे। इसके बाद दोनों अपने स्पेसएक्स कैप्सूल में सवार होकर पिछले जून में शुरू हुए एक अप्रत्याशित विस्तारित मिशन को पूरा करेंगे।
Read Also: स्किन के लिए वरदान हैं विटामिन E के कैप्सूल्स! जानें इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके
दरअसल, विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से 5 जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे।दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं।