खत्म हो जाएंगे पेड़, बिगड़ेगी आर्थिक स्थिति, क्या सच में विलुप्त हो जाएगी सूरज की रोशनी?

Sunlight: Trees will disappear, economic situation will worsen, will sunlight really become extinct? earth,GK,sunlight, what would happen if sunlight stopped, news,earth,GK,sunlight, what would happen if sunlight stopped, news, #earth, #gk, #sunlight-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-business-general knowledge-totaltv live, total news in hindi

Sunlight: सूरज की रोशनी की हम सभी के जीवन में खास आवश्यकता है। सूरज की रोशनी के बिना पृथ्वी पर रहना उतना ही मुश्किल है जितना बीना पानी और वायु के रहना मुश्किल है। अक्सर हमने यह महसूस किया है कि बारिश के समय यदि कुछ समय के लिए धूप न निकले तो हम कितने परेशान हो जाते हैं और यदि बिना रोशनी के पृथ्वी पर जीवन जीना पड़े तो असंभव है।

Read Also: लाजवाब या बेस्वाद! AI के जरिए बनाया गया पिज्जा कितना जायकेदार?

बता दें कि सूरज की रोशनी न होने से सिर्फ लोग परेशान नहीं होंगे बल्कि बहुत सी बीमारियाों के शिकार भी होगे। सूरज की रोशनी की हमारे जीवन और हमारे पर्यावरण में क्या अहमियत है यह हम सभी जानते हैं । लेकिन ऐसे में यदि सूरज की रोशनी ही पृथ्वी से विलुप्त हो जाए तो क्या होगा?

सूरज की रोशनी न होने से पृथ्वी हो जाएगी खत्म-  दरअसल सूरज की रोशनी से ही पृथ्वी संतुलित है और यदि रोशनी नहीं रहेगी तो पृथ्वी का संतुलन ही बिगड़ जाएगा। सूरज की ऊर्जा से पृथ्वी गर्म रहती है यदि सुरज की रोशनी नहीं होगी तो बड़ी तेजी से पृथ्वी के तापमान में गिरावट आएगी। पृथ्वी से गर्माहट खत्म हो जाएगी और तापमान बर्फ के बिंदु से नीचे चला जाएगा जिससे हर जगह पर बर्फ जम जाएगी और पृथ्वी पर बर्फीली परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी इसकी वजह से पर्यावरण और मानव जीवन प्रभावित होगा।

Read Also: Paralympics: शटलर थुलासिमथी मुरुगेसन ने फाइनल में बनाई जगह, भारत का बैडमिंटन में पक्का हुआ मेडल

सूरज की रोशनी न होने से पृथ्वी पर मौजूद सभी पेड़- पौधे सूख जाएंगे और फसलें खराब हो जाएंगी जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति बिगड़ेंगी और खाद्य संकट उत्पन्न होगा। पेड़ पौधे खत्म होने के कारण सभी जानवर विलुप्त हो जाएंगे साथ ही लोगों को खाने के लिए भोजन नहीं मिल पाएगा इसका नतीजा ये होगा कि पृथ्वी के खत्म होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *