Devender Singh Babli Joins BJP: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी में भगदड़ मच गई है। जेजेपी को झटका देने के बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली बीजेपी में शामिल हो गए है। ऐसा बताया गया कि कांग्रेस से टिकट न मिलने के कारण देवेंद्र बबली ने बीजेपी जॉइन की।बबली ने बीजेपी का दामन थामने के बाद कहा कि हरियाणा में बीजेपी की लहर है. लोग बीजेपी की सरकार बनाने की बात कर रहे है।
Read Also- Sleep: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं ले रहे 8 घंटे से कम की नींद, हो सकती है ये बीमारियां
देवेंद्र बबली ने थामा BJP का दामन- 2 सितंबर को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देवेंद्र बबली, सुनील सांगवान और संजय कबलाना ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर बीजेपी महासचिव अरुण सिंह, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, और बिप्लब देव भी मौजूद रहे ।हरियाणा में बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि एक बार फिर हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है।हरियाणा में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने वाले हैं. लिहाजा प्रदेश में राजनीतिक सियासी हलचल तेज होती जा रही है
Read Also- Sleep: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं ले रहे 8 घंटे से कम की नींद, हो सकती है ये बीमारियां
हरियाणा में बीजेपी की ही सरकार बनेगी- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी।राजस्थान के जोधपुर में शेखावत ने कहा, “बीजेपी ने सभी कार्यकर्ताओं को ये चुनाव पूरी ईमानदारी से लड़ने का मौका दिया है। मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से डबल इंजन सरकार ने हरियाणा और देश में विकास किया है, उससे बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव जरूर जीतेगी।”90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होनी है और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
