दिल्ली(अवैस उस्मानी)। दिल्ली MCD चुनाव जल्द कराने की आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की अनुपस्थिति की वजह से मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोरोना संक्रमित है जिसकी वजह से वह सुनवाई में पेश नहीं सके। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई टल गई। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी। DELHI NEWS TODAY,
Read also: धरना दे रहे राहुल गांधी को भी हिरासत में लिया गया
सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी ने याचिका दाखिल कर MCD चुनाव को स्थगित करने को चुनौती दी है। आम आदमी पार्टी ने याचिका में कहा कि तीनों MCD को मिलाकर एक कर दिया गया है, अब सीटों के नए सिरे से परिसीमन के नाम पर चुनाव में देरी की जा रही है। इस आधार पर चुनाव टालना सही नहीं है। DELHI NEWS TODAY,
दिल्ली नगर निगम में वार्ड का परिसीमन कि प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके चलते MCD के चुनाव को टाला गया है। केंद्र सरकार MCD के एकीकरण के लिए एक विधेयक ले कर आई थी। 22 मई 2022 को तीनो नगर निगमों का एकीकरण कर दिया गया था। एकीकरण से पहले नगर निगम में 272 वार्ड हुआ करते थे, जिसको घटा कर 250 वार्ड कर दिया था। DELHI NEWS TODAY,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter Watch live Tv.

