Shambhu Border : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों की शिकायतों को निपटाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस नवाब सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई है।जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने समिति को एक हफ्ते में अपनी पहली बैठक बुलाने का निर्देश भी दिया है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और समिति सिलसिलेवार तरीके से इस पर विचार करे।
Read Also: आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बाढ़-बारिश से बिगड़े हालात, NDRF की 26 टीमें तैनात
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसान अपने शांतिपूर्ण आंदोलन को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने के लिए आजाद हैं।कोर्ट हरियाणा सरकार की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उसे अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरीकेड को एक हफ्ते में हटाने के लिए कहा गया था।प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं।’संयुक्त किसान मोर्चा’ (गैर-राजनैतिक) और ‘किसान मजदूर मोर्चा’ के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार ने फरवरी में अंबाला-नई दिल्ली नेशनल हाइवे पर बैरिकेड लगा दिए थे।
Read Also: दिल्ली का हाल बेहाल… रात में सड़कों पर चलना हो सकता है खतरनाक
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
