अवैस खान – बिहार जहरीली शराब कांड मामले में सुप्रीम कोर्ट 9 जनवरी को करेगा सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील की तरफ से जल्द सुनवाई की मांग की गई, जिसपर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि इस मामले को मेंशन करने की जरूरत नही है, हमने पहले ही कहा है कि दाखिल किये जा रहे मामलो को अगले हफ्ते में लिस्ट किया जाएगा। फिर आपको ऐसे में मामलो को मेंशन करने की जरूरत नही हैं। आर्यावर्त महासभा फाउंडेशन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया है।
बिहार के छपरा मे हुई जहरीली शराब से मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर SIT से जांच कराने की मांग की गई हैं, साथ ही मामले में पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देने की भी मांग किया गई है। साथ ही याचिका में देशभर में अवैध शराब के निर्माण, व्यापार और बिक्री को काबू करने को लेकर नेशनल एक्शन प्लान बनाने की भी मांग की गई है।
Read Also – नोट बंदी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने
बिहार के दो जिलों सारण और सीवान में अब तक कुल 80 लोगों की मौत हो गई थी। सारण के जहां मशरक और इसुआपुर में तो सीवान के भगवानपुर में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी। बिहार जहरीली शराब कांड में करीब 80 लोगों की मौत के बाद से फरार मास्टरमाइंड रामबाबू महतो को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में बिहार के सारण में हुए शराब कांड के मास्टर माइंड रामबाबू महतो को बीते दिनों गिरफ्तार किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
