सहारनपुर रैली में PM मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना, कांग्रेस ने किया पलटवार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप बताया है। सहारनपुर रैली में हमला बोलते हुए PM मोदी ने कहा है कि कांग्रेस के पास देशहित में ना नीतियां हैं, ना ही राष्ट्र विजन है। वहीं PM मोदी के बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

सहारनपुर रैली में PM मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना

सहारनपुर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बड़ा हमला बोला है। PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र पर मुस्लिम लीग की छाप है, जिसका एक हिस्सा वामपंथियों के छाप वाला है। उन्होंने आगे कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास ना देश हित में नीतियां हैं और ना ही राष्ट्रनिर्माण का विजन।

Read Also: West Bengal: NIA ने कराया था भूपतिनगर में हुआ हमला- सीएम ममता

PM मोदी ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि कल कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारनपुर में कांग्रेस के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करे जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पलटवार किया।

Read Also: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ

कांग्रेस ने किया PM मोदी के वार पर पलटवार

कांग्रेस पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि RSS और जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत छोड़ो आंदोलन का सक्रिय रूप से विरोध किया था। जयराम रमेश ने कहा कि मुखर्जी जो उस समय हिंदू महासभा के अध्यक्ष थे, वास्तव में बंगाल में मुस्लिम लीग के साथ गठबंधन सरकार का हिस्सा थे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *