टेलीवीजन जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एक्टर और मॉडल सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज निधन हो गया है। सिद्धांत ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे पॉपुलर सीरियल में काम करने के लिए जाने जाते हैं। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को जिम में वर्कआउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ने की वजह से सिद्धांत की डेथ हुई है। एक्टर की उम्र महज 46 साल थी। इससे इनके फैंस को घहरा आघात लगा है।
सिद्धांत कई टेलीविजन शो जैसे ‘सूफियाना इश्क मेरा’, ‘ज़िद्दी दिल माने ना’, ‘वारिस’, ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’, ‘कसौटी जिन्दगी की’ और कई शो में नजर आ चुके थे। उन्हें आखिरी बार जी टीवी के शो ‘क्यों रिश्तों में कट्टी बत्ती’ में देखा गया था। एक्टर सीरियल ‘कुसुम’, ‘वारिस’ और ‘सूर्यपुत्र करण’ के लिए काफी मशहूर हैं।
सिद्धांत वीर अपने पीछे पत्नी अलीसिया राउत और दो बच्चों को छोड़ गए हैं, बता दें फिटनेस को लेकर सिद्धांत काफी सतर्क रहते थे। उनके निधन के बारे में सुनना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह एक बेहद फिट व्यक्ति थे, जो अपनी वास्तविक उम्र से छोटी भूमिका निभाते थे।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी वह अचानक गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों में टीवी इंडस्ट्री से यह तीसरी बड़ी खबर है जिसमें किसी एक्टर अचानक मौत हुई है। बता दें की इससे पहले जिम में वर्क आउट करते हुए राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। वहीं दीपेश भान क्रिकेट खेलते वक्त अचानक गिर पड़े थे और उन्होंने दम तोड़ दिया था।
वहीं इसपर कई एक्टर ने शोक जताया है। एक्टर जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धांत की मौत पर दुख जताया। उन्होंने सिद्धांत की तस्वीर शेयर कर लिखा, बहुत जल्दी चले गए। जय को उनके कॉमन दोस्त की जरिए पता चला कि जिम में वह बेहोश हो गए और मौत हो गई।
Read also: बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें बढ़ी, मनी लांड्रिंग मामले में ED ने चार्जशीट दाखिल की
बता दें की सिद्धांत ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। सिद्धांत ने टीवी में सीरियल कुसुम से डेब्यू किया। इसके इलावा उन्होंने कई टीवी शोज में भी लीड किरदार कर चुके हैं। सिद्धांत के मुख्य सीरियल में कसौटी जिंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है सहित अन्य है। वह आखिरी बार क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी और जिद्दी दिल में नज़र आए थे।
सिद्धांत वीर 2017 में एक सुपरमॉडल से शादी के बंधन में बंधे। उनकी पत्नी का नाम अलेसिया है। यह उनकी दूसरी शादी थी। 2015 में उन्होंने इरा से पहली शादी की थी। सिद्धांत और इरा की एक बेटी है। वहीं उनकी दूसरी पत्नी का भी पहली शादी से एक बेटा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
