Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो चूका है। और लोगों में उत्साह भरा हुआ है। ऐसे समय में मार्केट और घरों में भीड़भाड़ होती है। और लोग ख़ुशी और उत्साह से भरे रहते है। और इस सीजन में किसी शादी में डांस ना हो ऐसा तो संभव ही नहीं है। लोग अपने अपने स्टाइल में डांस करते है। जिसमें कुछ बहुत अच्छे होते है तो वहीं कुछ हसीं के पात्र बन जाते है। अक्सर ऐसे शादियों में नागिन डांस बहुत ही फेमस होता है। ऐसे ही समय में कुछ ऐसे वीडियो और फोटो वायरल हो जाते है जिसे देखकर लोगो की हंसी छूट जाती है। इन दिनों एक ऐसा ही विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स ने अपने डांस मूव्स से सबको हैरान कर दिया है। और लोग भी उसके इस डांस पर बहुत शानदार कमेंट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ लोगों के डांस के मूव्स काफी यूनिक होते है। जिसमें कुछ मूव्स हैरान करने वाले होते है तो वहीं कुछ हंसाने वाले। दरअसल भारतीय शादियों में डांस करने का बहुत क्रेज है। जब बारात निकलती है तो बाराती शादियों में बजने वाले डांस के साथ ही थिरकने लगते है। और लोग तरह-तरह से डांस करके अपनी कला का प्रदर्शन करते है। लेकिन डांस कैसा भी हो लेकिन नागिन डांस सब पर भारी पड़ती है।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे इस व्यक्ति के डांस में डांस मूव काफी हैरान करने वाले है। जिसमें वो दारू पिने से चखना खाने तक के मूव्स करता दिख रहा है। ये व्यक्ति अपने डांस के जरिये दारू पिने से लेकर चखना खाने तक के प्रोसेस को बता रहा है। ये डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। और लोग भी इस मज़ेदार वीडियो को देखकर काफी हैरान है और और तरह – तरह के कमेंट कर रहे है। पब्लिक इन जनाब के डांस के इतने दीवाने हो गया की वो नागिन डांस को भी भूल गए। एक ने कमेंट किया है की ” कौन हैं ये लोग कहां से लोग इतनी क्रिएटिविटी लाते है”।
Read also: Viral Video: तेंदुए के अटैक से कुत्ते ने कैसे बचायी अपनी जान, किया हिम्मत से सामना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है की वह बहुत सरे लोग डांस कर रहे है। लेकिन इन जनाब का डांस थोड़ा हटकर है। इसमें यह शराब पिने से लेकर चखना खाने तक की कला को प्रस्तुत कर रहा है। इस तरह के यूनिक डांस को देखकर लोगों की निगाहें यह रुक जाती है और लोग भी इस अद्भुत डांस का मज़ा लेने लगते है। इस देखकर अब पब्लिक भी सोच रही होगी की अब नागिन डंके को भी टक्कर देने वाला डांस मार्केट में आ गया।
बता दें इस डांस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर ansh.parashar_13 नाम के यूजर ने साझा किया, अब तक 32 लाख व्यूज और 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। इस पर लोगों ने अपनी शानदार प्रतिक्रिया दी है। और खूब मज़े ले रहे है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
