Swachh Survekshan 2023: गुरुवार को घोषित केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों के मुताबिक, मध्य प्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर ने लगातार सातवें साल भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब बरकरार रखा है।शुक्रवार को इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव गर्व से प्रतिष्ठित ट्रॉफी को दिल्ली से घर वापस लाए, जहां उन्होंने इसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्राप्त किया था।इस बार इंदौर, 2023 के लिए केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में गुजरात के हीरा शहर सूरत के साथ शीर्ष स्थान पर है।’वेस्ट टू वेल्थ’ थीम पर आधारित इस सर्वेक्षण में अलग-अलग श्रेणियों में देश के 4,400 से से ज्यादा शहरों के बीच कड़ी टक्कर थी।
Read also-राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह: स्पाइसजेट दिल्ली से अयोध्या के लिए संचालित करेगी विशेष उड़ान
पुष्यमित्र भार्गव, मेयर, इंदौर: इंदौर की जनता की ताकत पूरे देश में अपनी मेहनत के कारण पहचानी जा रही है।स्वच्छता हमारी आदत बन गया है। इन नवचारों के साथ इंदौर देश की रहने योग्य सिटी बने इस प्रयास के साथ हम आगे बढ़ेंगे। इंदौर की जनता को बधाई। सफाई मित्रों का अभिनंदन, अधिकारियों कर्मचारियों की निगरानी और मीडिया का सहयोग यही इंदौर की ताकत है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
