मुंबई: सोशल मीडिया पर कंगना रनौत बनाम शिवसेना चल ही रहा है, और अब कंगना रनौत बनाम जया बच्चन भी ट्रेंड करने लगा है। इस विवाद की शुरूआत राज्यसभा के मानसून सत्र से हुई।
जहां बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्यसभा सासंद जया बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोलने वालों को आड़े हाथ लिया और बिना नाम लिए जमकर हमला किया।
Also Read Big B बनेंगे Alexa की आवाज, जल्द करेंगे ये काम
जया बच्चन ने कहा था कि जिस थाली में खाते हैं, उसी थाली में छेद करते हैं’, तो इसका जवाब भी कंगना रनौत ने दिया। लेकिन स्वरा भास्कर को कंगना का ये जवाब पसंद नहीं आया।
स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत के बयान पर नाराजगी जताई और इसे घिनौना बताया। स्वरा भास्कर ने लिखा कि घिनौना, शर्मनाक कमेंट, बस करो प्लीज, अपने जहन की गंदगी खुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो..
Sickening Kangana. Shameful comment! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूँगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूँगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो। https://t.co/RC8WUilBbD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
मैं तुम्हारी बकवासें खुशी खुशी सुनूंगी और ये कीचड़ कुश्ती लड़ूंगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज्जत भारतीय संस्कृति का पहला सबक है और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो। स्वरा के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।
आपको बता दें, कंगना रनौत ने जया बच्चन के शब्दों को लेकर तीखा पलटवार किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
