बिहार की नई महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का आज हुआ विस्तार, 31 विधायकों ने ली मंत्रिपद की शपथ

Patna news today, बिहार की नई महागठबंधन सरकार के कैबिनेट का आज हुआ.....

पटना:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व बनी प्रदेश की नई महागठबंधन सरकार का आज मंगलवार को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो गया। आज सुबह करीब 11.30 बजे नए मंत्रियों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल फाल्गु चौहान ने राजभवन में करीब 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत जदयू-राजद के बड़े नेता भी शामिल रहें।

जेडीयू, आरजेडी, कांग्रेस और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के कुल 31 विधायकों ने आज मंत्री पद की शपथ ली। आरजेडी के 16 विधायकों ने शपथ ली, जदयू के 11 तथा कांग्रेस के 2 विधायकों ने शपथ ली। वहीं हम पार्टी से एक निर्दलीय विधायक ने शपथ ग्रहण किया। राज्यपाल फाल्गु चौहान ने सभी मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं सभी विभागों के बंटवारा होने की भी आज ही उम्मीद है।

पार्टी में जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए जदयू से कुल 11 विधायकों को मंत्री पद में शामिल किया है। वहीं जदयू ने ज्यादातर अपने पुराने मंत्रियों को ही रखा है। सबसे ज्यादा आरजेडी के विधायक रहने से पार्टी में भी राजद का ही दबदबा रहेगा। वहीं तेजप्रताप ने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली। तथा कांग्रेस के 2 विधायक अशफाक आलम तथा मुरारी गौतम ने शपथ ली। तथा वीरेंद्र की जगह रामानंद यादव को मंत्री पद की शपथ दिलाई गयी।

Read also: Bihar Cabinet Expansion: आज होगा बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार, दिल्ली में होगी BJP की तत्काल बैठक

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा से विधायक संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली। कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल फाल्गु चौहान ने 52 मिनट तक चलने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कुल 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *