(अजित सिंह): दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि दिल्ली में आए दिन ड्रिंक एंड ड्राइव के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कोरोना काल के बाद से ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान को बंद कर दिया है। ऐसे में आए दिन शराब पीकर गाड़ी चलाने से बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिस पर पुलिस रोकथाम नहीं लगा पा रही है। वहीं स्वाति मालीवाल ने कंझावला हत्याकांड को याद दिलाते हुए कहा कि अंजलि को शराब पीकर गाड़ी से रौंदा गया था और 19 जनवरी की रात करीब 3:00 जब मैं रियलिटी चेक करने सड़कों पर गई तो मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसके बाद जिस आरोपी को गिरफ्तार किया गया वह भी शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। Swati maliwal breaking,
Read also: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर पत्र लिखकर एलजी विनय सक्सेना पर हमला बोला
वहीं दिल्ली महिला आयोग ने सड़कों पर शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा उठाए गए कदमों की जांच के लिए आयोग ने इस मामले की जांच शुरू की है और दिल्ली पुलिस से कुछ मुद्दों पर जवाब मांगा है। आयोग ने पूछा है कि क्या शराब पीकर गाड़ी चलाने के अपराध में शामिल लोगों की पहचान के लिए ब्रेथ एनालाइजर का इस्तेमाल फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा यह जानने की कोशिश की गई है कि नशे में ड्राइविंग के खतरे की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग फिर से शुरू नहीं करने के क्या कारण हैं। महिला आयोग ने 24 जनवरी तक दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

