स्विगी का स्वैग, IPO लिस्ट होते ही 500 कर्मचारी बने ‘करोड़पति

Swiggy IPO Listing:

Swiggy IPO Listing: होटल से खाना ऑर्डर करने और मंगाने की सुविधा देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्विगी के शेयर बाजार में बुधवार को दस्तक के साथ कंपनी के 500 से ज्यादा मौजूदा और पूर्व कर्मचारी ‘करोड़पति’ की सूची में शामिल हो गए हैं।मामले से जुड़े लोगों ने बताया कि स्विगी ने 5,000 कर्मचारियों को कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईसॉप) के तहत निर्गम की उच्च मूल्य सीमा 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 9,000 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित किये हैं।कंपनी के बाजार में सूचीबद्ध होने और शेयर मूल्य बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा होगा।

Read also- Assam Bypolls: असम में जारी है मतदान, दोपहर तीन बजे तक 60 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए

कंपनी ने आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) के लिए प्राइस रेंज 371 से 390 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।एक जानकार व्यक्ति ने नाम न बतानेे का अनुरोध करते हुए विवरण साझा किया। उन्होंने बताया कि,”कर्मचारी शेयर विकल्प योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर 5,000 पूर्व और मौजूदा कर्मचारी को दिये गए हैं। कीमत दायरे की ऊपरी सीमा (390 रुपये) के आधार पर 5,000 में से 500 कर्मचारी करोड़पति की सूची में शामिल हो गए
हैं।”

Read also- Maharashtra: धुले रैली में गृह मंत्री बोले- राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी तक भी मुस्लिम आरक्षण …

स्विगी का शेयर बुधवार को एनएसई में 390 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 7.69 प्रतिशत बढ़कर 420 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 5.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में ये 7.67 प्रतिशत बढ़कर 419.95 रुपये पर पहुंच गया।शुरुआती कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 89,549.08 करोड़ रुपये रहा।स्विगी के 11,327 करोड़ रुपये के आईपीओ को 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

कंपनी का आईपीओ शुक्रवार को बंद हुआ था।कंपनी के आईपीओ में 4,499 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर और बिक्री पेशकश के तहत 6,828 करोड़ रुपये के शेयर रखे गए थे।स्विगी के ड्राफ्ट पेपरों के मुताबिक वो नए इश्यू से मिली आय का इस्तेमाल प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में निवेश, ब्रांड मार्केटिंग और कारोबार के प्रचार-प्रसार, कर्ज भुगतान और अधिग्रहण समेत कंपनी के दूसरे कामकाज में करेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *