T20 2024: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया, सुपर 8 में जगह पक्की

T20 2024: West Indies beat New Zealand by 13 runs, secure place in Super 8, Wi vs nz highlights, wi vs nz t20 world cup highlights, wi vs nz t20 world cup 2024 highlights, wi vs nz record, wi vs nz record in t20 world cup, wi vs nz t20 world cup match highlights, wi vs nz match highlights, west indies vs new zealand t20 world cup 2024, t20 world cup 2024, Cricket News in Hindi, Latest Cricket News Updates, #T20, #winner, #worldcup, #cricket, #matchday, #sports, #westindies, #newzealand-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

T20 2024: वेस्टइंडीज ने गुरुवार 13 जून को त्रिनिदाद और टोबैगो में न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। मेजबान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए नौ विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 136 रन पर आउट हो गई।

Read Also: CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा का किया शुभारंभ


वेस्टइंडीज के लिए शेरफेन रदरफोर्ड ने 39 बॉल पर नाबाद 68 रन और निकोलस पूरन ने 17 रन बनाए। कीवी टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 40, और फिन एलन ने 26 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए अल्जारी जोसफ ने 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस हार के बाद न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है।

Read Also: Jammu-Kashmir: आतंकी हमलों के बाद किश्तवाड़ में बढ़ाई गई सुरक्षा

साथ ही, न्यूजीलैंड की टीम सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। 14 जून को उसने युगांडा और 17 जून को पापुआ न्यू गिनी से मुकाबला करना है। कीवी टीम को इन दोनों मैचों में जीत ही पर्याप्त नहीं होगी। दरअसल, वेस्टइंडीज ने तीन मैचों में तीन जीत हासिल करके छह अंक हासिल किए हैं। वहीं, अफगानिस्तान ने अब तक दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। वह चार अंक प्राप्त करता है। 14 जून को अफगानिस्तान पापुआ न्यू गिनी से खेलेगा। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में जीत लेगी या मैच बारिश से धुल जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *