T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2024) बांग्लादेश ने नेपाल पर आसान जीत दर्ज कर सुपर एट में जगह पक्की कर ली है। तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने करियर की बेस्ट 21 डॉट बॉल फेंकीं। उन्होंने सिर्फ सात रन देकर चार विकेट चटकाए। इसकी बदौलत बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हरा दियानेपाल ने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका को करीब-करीब झटका दे दिया था.
इस बार भी नेपाल के गेंदबाजों ने बांग्लादेश को सिर्फ 106 रन पर आउट कर दिया। जवाब में तजुर्बेकार शाकिब अल हसन ने नौ रन देकर दो और मुस्तफजुर रहमान ने सात रन देकर तीन विकेट लिए। नेपाल 19 ओवर और दो बॉल में 85 रन पर आउट हो गया।
Read also- Bihar Thana Fire: मोहनिया के थाना परिसर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
Read also- Train Accident : हवा में उछले ट्रेन के डिब्बे…. कई लोगों की मौत, 200 से ज्यादा लोग जख्मी
एक समय नेपाल का स्कोर पांच विकेट पर 78 रन था, लेकिन उसने आखिरी पांच विकेट महज सात रन पर गंवा दिए। बांग्लादेश ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में तीन मैच जीते हैं।बांग्लादेश की जीत में तंजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान जीत के हीरो रहे. जिन्होंने शानदार बॉलिंग स्पेल किया. तंजीम ने 4-2-7-4 का बॉलिंग स्पेल किया. वहीं मुस्ताफिजुर रहमान 4-1-7-3 के आंकड़ों के साथ गेंदबाजी की. पूर्व बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने भी 2 विकेट झटके.
