T20 World Cup: सलामी बल्लेबाज जॉर्जिया पिलमर के अर्धशतक और एमेलिया केर के ऑलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने महिला टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर भारत पर दबाव बढ़ा दिया।श्रीलंका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 115 रन ही बना पाई।
Read also-दिल्ली में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
न्यूजीलैंड ने भारत को हराया- जबकि, न्यूजीलैंड ने 17 ओवर की तीसरी गेंद में दो विकेट पर 118 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।न्यूजीलैंड ने इससे पहले भारत को हराया था और ग्रुप ए से सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक बन गया है।ऑस्ट्रेलिया के छह अंक है और उसका नेट रन रेट 2.78 है। उसका ग्रुप में टॉप पर रहना लगभग तय है।
Read also-नायब सैनी ने मनाया हरियाणा के पंचकूला में दशहरा, 17 अक्टूबर को लेंगे CM पद की शपथ
श्रीलंका की शर्मनाक हार- भारत अपना अंतिम मैच रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा, जबकि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का मुकाबला सोमवार को होगा।भारत और न्यूजीलैंड दोनों के चार-चार पॉइंट हैं। भारत का नेट रन रेट 0.576 और न्यूजीलैंड का 0.282 है।एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की ये लगातार चौथी हार थी।
अमेलिया ने खेली शानदार पारी- न्यूजीलैंड की ओपनर जॉर्जिया प्लिमर ने 44 गेंदों पर चार चौकों सहित 53 रन बनाकर रन चेज की अगुआई की। नेट रन रेट फैक्टर को ध्यान में रखते हुए स्कोरिंग रेट बढ़ाने की कोशिश में प्लिमर 15वें ओवर में आउट हो गईं। कप्तान सोफी डिवाइन (8 गेंदों पर नाबाद 13) और अमेलिया केर (31 गेंदों पर नाबाद 34) ने आखिरकार काम पूरा किया और अमेलिया ने छक्का लगाकर मैच को खत्म किया।श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अथापथु ने 41 गेंदों पर 35 रन बनाकर बनाए। न्यूजीलैंड के स्पिनर केर और लेघ कास्पेरेक ने दो-दो विकेट लेकर श्रीलंका पर मजबूत पकड़ बनाए रखी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter