अमन पांडेय : ट्विटर के मालिक Elon Musk आये दिन ट्विटर में एक नया बदलाव करते रहते है। अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर ने पेड ब्लू टिक सर्विस शुरु की है। इससे कोई भी पैसे देकर ट्विटर पर ब्लू टिक ले सकता है। हालांकि,भारत में ये सर्विस ऑफिशियली शुरु नहीं हुई है लेकिन लोग अपनी लोकेशन को चेंज करते ब्लू टिक खरीदा जा रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि तालिबानी नेता ने ट्विटर पेड वेरिफिकेशन सर्विस के लिए साईन अप किया है।इसका मतलब उनके भी अकाउंट्स पर ब्लू टिक दिखेगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अभी दो तालिबानी अफसर और अफगानिस्तान में कट्टरपंथी इस्लामवादी समूह के चार प्रमुख समर्थक ब्लू टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे पहले ब्लू टिक केवल एक्टिव नोटेबल और पब्लिक इंटरेस्ट वाले ऑर्थेंटिक अकाउंट को ही दिया जाता था। इसको कंपनी वेरिफाई करती थी और इसे खरीदा नहीं जा सकता था। एलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद इसमें बदलाव किया है ।
Read also:माघ मेले में इस्लामिक किताबें बेच रहे तीन लोग गिरफ्तार
उन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन के जरिए ट्विटर ब्लू टिक देने की सर्विस शुरू की है। इससे यूजर्स पैसे देकर ब्लू सर्विस खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को ब्लू चेकमार्क के अलावा दूसरे कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाते हैं। एक्सेस टू इंफोर्मेशन ” के लिए तालिबान के विभाग के प्रमुख हिदायतुल्लाह हिदायत के पास अब ब्लू टिक है. वो तालिबान सरकार से जुड़ी जानकारी शेयर करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के सूचना और संस्कृत मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी अब्दुल हक हम्माद के अकाउंट को भी ब्लू टिक दे दिया गया है। ट्विटर पर तालिबान की मौजूदगी पर सालों से सवाल उठ रहें हैं । अब लोग अंदेशा जता रहे हैं कि इसका दुरुपयोग कर तालिबान अपनी विचारधारा को दुनिया के दूसरे लोगों बीच फैलाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

