Tamil Nadu: तमिलनाडु में चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर कोवलम के पास कार के खराब ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा मंगलवार देर रात सेम्मनचेरी कुप्पम बस स्टैंड के पास हुई, जब मामल्लपुरम से चेन्नई की ओर जा रही कार खड़े ट्रक से टकरा गई।
Read Also: नेटवर्क पर 1 अक्टूबर से बिल प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत
पीड़ितों की पहचान 19 साल के आदिल मोहम्मद, 22 साल के असलूब अग़ाबत, 23 साल के सुल्तान और असिक के रूप में हुई है। पहले खराब ट्रक, सड़क के किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार कार उससे टकरा गई। पीड़ितों को बचाने के लिए दमकल की गाड़ियां हादसे की जगह पर पहुंचीं। आयशर ट्रक का ड्राइवर रंगनाथन पुलिस की गिरफ्त में है। उसे पूछताछ की जा रही है।
