Tamil Nadu: तमिलनाडु के चेन्नई में दिवंगत केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के भाई और डीएमके के आधिकारिक मुखपत्र ‘मुरासोली’ के पूर्व संपादक मुरासोली सेल्वम का गुरुवार यानी कल आज 10 अक्टूबर सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया। वे 84 साल के थे। Tamil Nadu:
Read Also: रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने मुंबई के NCPA पहुंचे कई कारोबारी और राजनेता
सेल्वम डीएमके के संरक्षक रहे दिवंगत एम. करुणानिधि की बहन के बेटे थे। सेल्वम 50 सालों से ज्यादा समय से मुरासोली से जुड़े हुए थे। उन्होंने कई तमिल फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं। उन्होंने करुणानिधि की बेटी सेल्वी से शादी की और वे मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन के बहनोई हैं।
Read Also: Lav Kush Ram Leela : दिल्ली की लवकुश रामलीला में नजर आएंगे ये दिग्गज फिल्म स्टार
पार्टी की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि डीएमके महासचिव दुरईमुरुगन ने सेल्वम की एक प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार के रूप में सराहना की और कहा कि उन्होंने पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाया और हिंदी विरोधी आंदोलनों में भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि के तौर पर 10 अक्टूबर से तीन दिनों तक पार्टी का झंडा आधा झुका रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter