Tamil Nadu: तमिलनाडु (Tamil Nadu के तेनकासी जिले में सोमवार यानी की आज 12 अगस्त को एक सरकारी स्कूल के स्टूडेंट ने विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन इसलिए हुआ क्योंकि शुक्रवार 9 अगस्त को क्लास में परफ्यूम की एक बोतल टूटने और उसकी तेज गंध फैलने से 11 छात्राएं बेहोश हो गईं थी। प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स ने कहा कि टीचर बेहोश हुई लड़कियों की मदद के लिए आगे नहीं आए।
Read Also: Uttarakhand: सचिवालय में लगे स्टॉलों का शुभारंभ कर CM धामी बोले- “सशक्तिकरण की राह पर अग्रसर मातृशक्ति”
बता दें, शुक्रवार को 12वीं क्लास का एक छात्र क्लास में परफ्यूम की बोतल लेकर आया था जो गलती से टूट गई। इसके बाद तेज गंध फैलने से 11 छात्राएं बेहोश हो गईं। पुलिस और दूसरे अधिकारियों ने उनकी शिकायतों पर जांच का वादा किया, जिसके बाद स्टूडेंट ने विरोध खत्म किया।