त्रिची: तमिलनाडु के त्रिची में पढ़ रहे एक छात्र ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट बनाया है। अब नासा इस सैटेलाइट को अगले साल लॉन्च करेगी।
खबर के मुताबिक, तमिलनाडु के रियासदीन सम्सुद्दीन त्रिची के शस्त्र यूनिवर्सिटी में मेकट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर के स्टूडेंट हैं।
उन्होंने FEMTO वैराइटी का सैटेलाइट विजन सैट 1 और 2 बनाया है। दोनों का वजन मात्र 33 मिलीग्राम है। आकार सिर्फ 33 मिलीमीटर, विजन सैट 1 और 2 एक चौकोर क्यूब के आकार का है।
इसमें 11 सेंसर लगे हैं, जो माइक्रोग्रैविटी पर रिसर्च करने में मदद करेंगे। इस सैटेलाइट को थ्रीडी प्रिंटेड पॉलीथेरीमाइड थर्मोप्लास्टिक से बनाया गया है।
इस मामले में रियासदीन सम्सुद्दीन ने कहा कि थ्रीडी प्रिंटेड पॉलीथेरीमाइड थर्मोप्लास्टिक एक प्रकार का रेसिन मटेरियल है। इसका उपयोग सैटेलाइट में लगने वाले गोल्ड और टाइटेनियम जैसे धातुओं की जगह किया जा सकता है।
ताकि वे हल्के और लंबे चलने वाले बने। रियासदीन ने बताया कि थ्रीडी प्रिंटेड पॉलीथेरीमाइड थर्मोप्लास्टिक कितना चलेगा इसका परीक्षण नासा के लॉन्च के बाद होगा।
अगर यह मटेरियल स्पेस में बचा रहता है तो सैटेलाइट में उपयोग होने वाले गोल्ड और टाइटेनियम जैसे धातुओं का उपयोग कम हो जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
