Tan Removal Pack: गर्मियां आते ही स्किन और हेल्थ की दिक्कतें भी साथ में आने लगती हैं। चिलचिलाती धूप और चिपचिपाती गर्मी का असर जहां एक ओर स्वास्थ पर पड़ता हैं तो वहीं दूसरी ओर स्किन भी उतना ही प्रभाव प्रभावित होती है। अक्सर लोगों को गर्मियों में धूप में जाने की वजह से टैंनिंग की समस्या रहती है। तो इसी समस्या से निजात पाने के लिए आज इस आर्टिकल में कुछ घरेलु नुस्खें दिए गए हैं, जिसे फॉलो कर आप टैंनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।
Read Also: शरीर में हो गई है खून की कमी! रोजाना पिएं Iron से भरपूर ये ड्रिंक्स, हफ्तेभर में दिखेगा असर
गर्मियों में त्वचा का टैन होना एक आम समस्या है लेकिन इससे निजात पाना भी संभव है। कुछ प्राकृतिक तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा को टैन से मुक्त कर सकते हैं, जैसे- नींबू का रस और शहद को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और शरीर की त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें। दही और बेसन को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे और शरीर की त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें। आलू का रस निकालकर इसे अपने चेहरे और शरीर की त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें। नारियल पानी या फिर ग्रीन टी को अपने चेहरे और शरीर की त्वचा पर लगाएं और इसे सूखने दें।, इसके बाद इसे धो लें। इसके अलावा आप खीरा और टमाटर को भी अपने चेहरे और शरीर की त्वचा पर लगा सकते हैं।
Read Also: क्रिकेट में पुरुष और महिलाओं की छह-छह टीमें लेंगी हिस्सा
इन प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करके आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा को टैन से मुक्त कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि इन तरीकों का उपयोग करने से पहले आपको अपनी त्वचा का परीक्षण करना चाहिए। इसके अलावा, सनस्क्रीन का उपयोग करके आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा को धूप से बचा सकते हैं। कोशिश करें की धूप में कम समय बिताएं, इससे आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा को टैन से बचा सकते हैं। इसके अलावा खउद को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं। शरीर को जब पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो आप अपने चेहरे और शरीर की त्वचा को हाइड्रेटेड औऱ स्वस्थ्य रख सकते हैं।