Tea Side Effects: भारत में कई लोगों का दिन चाय के बिना शुरू ही नहीं हो पाता है. कुछ लोग सुबह- सुबह चाय पीकर फ्रेश होने के लिए जाते हैं. तो वहीं कुछ लोगों की नींद ही चाय पीने के बाद खुलती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह – सुबह खाली पेट चाय पीने की आदत आपकी सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है. अगर आपने अपनी इस आदत तो नहीं सुधारा, तो आप बहुत जल्द सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का शिकार बन सकते हैं.Tea Side Effects
Read also- Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर बंद, जानिए निफ्टी का हाल
हो सकता है डिहाइड्रेशन- चाय में कैफीन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि खाली पेट चाय का सेवन नहीं करना चाहिए। कैफीन आपकी बॉडी को डिहाइड्रेट कर सकती है। सुबह-सुबह शरीर में पहले से ही पानी की कमी होती है, उसके ऊपर से चाय पीना डिहाइड्रेशन के खतरे को काफी हद तक बढ़ा सकता है।
नुकसानदायक- लोग भले ही पेट साफ रखने के लिए सुबह-सुबह चाय पीते हों, लेकिन सच तो ये है कि खाली पेट चाय पीने से आपकी गट हेल्थ पर नेगेटिव असर पड़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुबह-सुबह चाय पीने से एसिडिटी, गैस और ब्लोटिंग जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
Read also- योग गुरु रामदेव ने हमदर्द के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट नहीं करने का अदालत को दिया भरोसा
शरीर में पैदा हो सकती है गर्माहट- चाय की तासीर गर्म होती है। इसलिए सुबह-सुबह चाय का सेवन करने की वजह से आपके शरीर में गर्माहट पैदा हो सकती है। जबकि गर्मियों में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बॉडी के अंदर ठंडक पहुंचाना जरूरी होता है।