ICC Champions Trophy जीतने पर भारतीय टीम को BCCI की ओर से 58 करोड़ रूपये पुरस्कार

Team India Prize Money: BCCI awards Rs 58 crore to Indian team for winning ICC Champions Trophy, BCCI, Team India, ICC Champions Trophy 2025, BCCI cash reward, INR 58 Crore reward, Indian cricket team, cricket news, ICC Champions Trophy winner, India cricket victory, BCCI announcement

Team India Prize Money: BCCI ने दुबई में इस महीने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के लिये 58 करोड़ रूपये नकद पुरस्कार का ऐलान किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। ये पुरस्कार खिलाड़ियों, कोचिंग और सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति को मिलेगा।

Read Also: आपका बच्चा भी पीता है बोतल से दूध तो सावधान! बढ़ रहा बेबी बॉटल सिंड्रोम का खतरा…

बोर्ड ने अपने बयान में ये नहीं बताया कि किसे कितना पुरस्कार मिलेगा। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने एक बयान में कहा कि लगातार दो आईसीसी खिताब जीतना खास है । ये पुरस्कार विश्व स्तर पर टीम इंडिया की प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता के लिये है। बिन्नी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की जीत भारत के मजबूत क्रिकेट इको सिस्टम की बानगी है। उन्होंने कहा कि ये 2025 में हमारा दूसरा आईसीसी खिताब है । आईसीसी अंडर 19 महिला टीम ने भी विश्व कप जीता । इससे साबित होता है कि देश में क्रिकेट का इको सिस्टम कितना मजबूत है।

भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप भी जीता था। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि इस जीत से साबित होता है कि भारत सीमित गेंद के प्रारूपों में शीर्ष रैंकिंग का हकदार है। उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में भारत का दबदबा कड़ी मेहनत और कुशल रणनीति का नतीजा है । इस जीत से साबित होता है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत शीर्ष रैंकिंग का हकदार है और हमें यकीन है कि आगे भी टीम यूं ही प्रदर्शन करती रहेगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन किया है, उससे नये मानदंड कायम हुए हैं। हमें यकीन है कि भारतीय क्रिकेट आगे भी विश्व स्तर पर नयी ऊंचाइयों को छूता रहेगा।

Read Also: पंजाब पुलिस ने शुरू किया खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों के टेंट हटाने का काम

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने आईसीसी टूर्नामेंट में दबाव के बीच शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने दबाव में भी शानदार प्रदर्शन किया। उनकी सफलता देश में उदीयमान क्रिकेटरों के लिये प्रेरणास्रोत बनेगी। टीम ने फिर साबित कर दिया कि भारतीय क्रिकेट कौशल, मानसिक दृढता और जीत की मानसिकता की मजबूत नींव पर खड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *