PM Modi Meet Team India: टीम इंडिया ने टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया था।भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड कप खिताब के साथ ही कुछ ही घंटों में भारत पहुंच जाएगी।टीम इंडिया बारबाडोस से भारत के लिए स्पेशल फ्लाइट के द्वारा रवाना हो गई है।भारत पहुचने के बाद टीम इंडिया पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे।आपको बता कि टीम इंडिया को बारबाडोस चक्रवाती तूफान की वजह से भारत लौटने में देरी हुई।फिलहाल टीम इंडिया जल्द वतन वापसी करेगी ।
Read also-राहुल गांधी की हिंदुओं पर टिप्पणी से बौखलाई सियासत, बीजेपी नेताओं ने किया प्रदर्शन
ट्रॉफी लेकर भारत पहुंचेगी टीम इंडिया – टीम इंडिया ने लंबे समय के बाद 29 जून को टी20 वर्ल्ड का खिताब जीतकर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। इसके बाद से ही फैंस अपनी चैंपियन टीम का स्वागत करने को बेकरार हैं। लेकिन हाल में बारबाडोस में आए भयंकर तूफान में भारतीय टीम की स्वदेश वापसी का लंबा इंतजार करना पड़ा। क्रिकेट टीम इस कारण वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही बारबाडोस में फंसी रही। होटल में कैद खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस व परिजनों से जुड़े रहे। टी 20 चैंपियन बनने के बाद खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें और वीडियो शेयर कीं जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया ।
Read also-Haryana Weather: मानसून आने के बाद भी उमस वाली गर्मी, लोग कर रहे हैं बारिश का इंतजार..
17 साल भारत ने जीती ट्रॉफी – भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप दूसरी बार जीता है।भारतीय टीम ने इससे पहले 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत को दूसरी ट्रॉफी के लिए 17 साल का इंतजार करना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरी भारतीय टीम इंडिया ये खिताब जीतकर भारत की झोली में डाल दिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चैंपियन खिलाड़ियों की मुलाकात सुबह 11 बजे होगी पीएम आवास पर होगी ।