Bihar News: आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने रविवार को कहा कि जेडीयू को न्यूज़पेपर में पब्लिश उन विज्ञापनों से घबराने की जरूरत नहीं है जिसमें महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया गया है।मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव के सरकार में आने के बाद से लोग पिछले 15 महीनों में किए गए सभी कार्यों को ध्यान में रखेंगे। सरकारें आती हैं और जाती हैं लेकिन तेजस्वी यादव ने लोगों के लिए काम करके उनका विश्वास जीता है।बिहार में सियासी घमासान के बीच आरजेडी ने अखबारों में विज्ञापन दिया है। जिसमें राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तस्वीर जारी की गई है।
Raed also-नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, RJD से नाता तोड़ने की बताई वजह
मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, आरजेडी: प्रचार का सवाल नहीं है, जो तेजस्वी यादव सरकार में आने के बाद 15 महीने में जो काम किया है वो विश्व में कृतिमान स्थापित हुआ है। ये तो लोग देख रहे हैं, जनता कह रही है। जिनको लग रहा है ये तो जनता कह रही है। देखा है पहली बार ऐसी पलटी मार सरकार और अब तो सब चीज का होगा हिसाब और किताब इसलिए प्रचार से न घबराएं। अभी तो और पाई पाई, 15 महीने के काम का बखान किया जाएग, जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और इसका जवाब दें अगर कोई हिम्मत है। सत्ता आती रहती है, जाती रहती है, सत्ता की नहीं काम के भरोसे जनता के विश्वास को जीतने का काम तेजस्वी यादव जी ने किया है। इसे न कोई भूला सकता है न कोई मिटा सकता है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
