Telangana News: हैदराबाद के निकट महिला ने रेल ट्रैक पर दौड़ाई कार, ट्रेन यातायात हुआ प्रभावित

Telangana News: हैदराबाद के बाहरी इलाके में गुरुवार सुबह एक महिला ने रेल की पटरियों पर कार चलाई, जिससे ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि महिला ने यहां शंकरपल्ली में करीब आठ किलोमीटर तक कार चलाई। पुलिस के अनुसार महिला मानसिक रूप से परेशान लग रही थी और उसने कार रोकने पर पुलिसकर्मियों से झगड़ा करने की कोशिश की।

Read also- Maharashtra Politics: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BJP पर कसा तंज, लगाया ये गंभीर आरोप

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसे काबू करके मेडिकल जांच के लिए भेज दिया। उन्होंने कहा कि महिला एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है।अधिकारी ने कहा कि रेलवे पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज करेगी। रेलवे सूत्रों ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि दो मालगाड़ियां और दो यात्री ट्रेन लगभग 20 मिनट तक बाधित रहीं।शुरुआती जांच में संभावना जताई जा रही है कि महिला शराब के नशे में हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है।

Read also- सर गंगा राम अस्पताल में अत्याधुनिक कैंसर चिकित्सा केंद्र का राष्ट्रपति मुर्मू ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *