(अजय पाल)Weather News: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जा रही है। मौसम विभाग ने 31 जनवरी से 4 फरवरी तक बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं ठंड बढ़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी । वहीं पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होने की वजह से मौसम में यह सभी बड़े बदलाव होने की संभावना है.
Read also-सिर्फ 200 रुपये में कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो से से अनलिमिटेड ट्रैवल! फटाफट जान लें DMRC की ये नई स्कीम
ठंड से बरते सावधानी- मौसम विभाग के अनुसार यूपी और पंजाब में अभी कोल्ड वेव का प्रकोप जारी है।आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़, नॉर्थ राजस्थान, बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल और सिक्किम के हिस्सों में न्यूनतम तापमान के 7 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की।वहीं ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के सहारे बैठे नजर आए।यूपी में भी कोल्ड वेव का प्रकोप जारी है. यहां न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश – वहीं मिली जानकारी के अनुसार 30 और 31 जनवरी को कश्मीर,हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड व अरुणाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, बर्फबारी होने की संभावना व्य़क्त की।आईएमडी ने अगले एक सप्ताह के भीतर जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की/मध्यम और काफी व्यापक बारिश/बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

