Birds Commit ‘Mass Suicide’:दक्षिणी असम के दिमा हासो जिले की पहाड़ी घाटी में स्थित जतिंगा एक ऐसा गांव है।जो अक्सर सुर्खियों में बना रहता है । यह गांव साल में करीब 9 महीने तक बाहरी दुनिया से अलग-थलग बना रहता है। इस गाँव के सुर्खियों में बने रहने का मुख्य कारण है पक्षियों की सुसाइड की रहस्यमयी घटना। बता दें कि जतिंगा असम के गुवाहाटी से लगभग 330 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। इस कारण इस स्थान को बर्ड सुसाइड पॉइंट के नाम से फेमस है।
रात में करते है पक्षी ….Suicide
यह जगह देशभर में सितंबर से नवंबर महीने तक खूब सुर्खियों में रहती है।सबसे अजीब ये है कि पक्षियों के आत्महत्या करने का समय शाम 6 बजे से रात 9: 30 तक का है। वहीं पक्षियों की आत्महत्या करने के मामले में 40 हजार प्रजातियों के पक्षी शामिल है। इस जगह को धरती को सबसे डरावनी जगह में से एक माना जाता है।
Read also-राहुल और सोनिया गांधी के घर में जमा पैसे से दुनिया भर के चुनाव लड़ने के लिए काफी- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
पक्षियों के आत्महत्या का नहीं चल सका……पता
हालांकि अब तक पक्षियों के आत्महत्या द्वारा की जाने वाली सामूहिक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका । कुछ लोगों का ये भी मानना है कि ये जगह श्रापित है। लेकिन वहीं कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है अत्यधिक चुंबकीय क्षेत्र होने के कारण ऐसा होता है. हालांकि फिर भी इसका सटीक कारण किसी को पता नहीं चल पाया है। वहीं पक्षी अक्सर सुसाइड के लिए पेड के अंदर फस जाते है या उची इमारतों से टकरा जाते है। और तुरंत ही उनकी मौत हो जाती है।
जानें मनुष्य क्यों करता है SUICIDE ?
परीक्षा में असफल होने पर ,मनचाही नौकरी न मिलने पर या फिर परीक्षा में उत्तीर्ण ने होने पर अक्सर लोग खुदकुशी कर लेते है। इंसान अक्सर खुदकुशी के लिए ऊंची इमारत. गहरी खाई. या ट्रक , ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लेते है। इंसानों के लिए ये जगह सुसाइड पाइंट के तौर पर जानी जाती है। लेकिन पक्षियों के मामले में ये बात अलग हो जाती है. पक्षी होने के कारण वे जाहिर है
परीक्षा में असफल होने पर ,मनचाही नौकरी न मिलने पर या फिर परीक्षा में उत्तीर्ण ने होने पर अक्सर लोग खुदकुशी कर लेते है। इंसान अक्सर खुदकुशी के लिए ऊंची इमारत. गहरी खाई. या ट्रक , ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लेते है। इंसानों के लिए ये जगह सुसाइड पाइंट के तौर पर जानी जाती है। लेकिन पक्षियों के मामले में ये बात अलग हो जाती है. पक्षी होने के कारण वे जाहिर है
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

