UP: महाकुंभ को लेकर प्रसासन ने जारी किया दिशानिर्देश, बिना लाइफ जैकेट नहीं कर सकेगें नाव की सवारी

Mahakumbh News:

Mahakumbh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है।महाकुंभ को सफल बनाने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा पक्की करने में प्रशासन कसर नहीं छोड़ रहा है।किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने संगम घाट पर नाविकों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके तहत अगर कोई भी नाव बिना लाइफ जैकेट के श्रद्धालुओं को ले जाती हुई पाई गई तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Read also-UP: महाकुंभ को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, दुर्घटना से बचने के लिए तैनात किए अंडरवाटर ड्रोन

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घाटों पर नावों और नाविकों को लेकर लगातार निगरानी रखी जाएगी। साथ ही इसके लिए सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया जा रहा है।प्रशासन का कहना है कि संगम में श्रद्धालुओं को ऐसा माहौल मिलेगा कि वो आस्था की डुबकी बिना किसी दिक्कत के लगा पाएंगे।महाकुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में एक है। मेला अगले साल 13 जनवरी से शुरू हो रहा है।45 दिनों तक चलने वाले महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं और सैलानियों के आने की संभावना है।

Read also-जम्मू कश्मीर में शीतलहर का कहर जारी, लुढ़का पारा.. बर्फ का मैदान बनीं डल झील

रजनीश, कमांडिंग ऑफिसर, जल पुलिस- देखिए हम सभी ये बात कह सकते हैं कि लगातार प्रयास करने से ही सफलता प्राप्त होती है। ठीक है एक बार इन्होंने कमी छोड़ी हम पुन: प्रयास कर रहे हैं। हम केवल एक प्वाइंट पर निर्भर नहीं है कि नाविक कितना सचेत हैं। कि हमारे लोग जो सिक्योरिटी पर खड़े हैं वो कितने सचेत हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *