पेरिस 2024 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीतना लक्ष्य है-पैरा एथलीट सिमरन शर्मा

The aim is to win gold medal in Paris 2024 Paralympics – Para athlete Simran Sharma, Simran Sharma win Gold, Simran Sharma, Women 200m T12 final, World Para Athletics Championships, Para Athletics Championships, #simran, #SimranSharma, #gold, #goldmedal, #women, #worldparaathletics, #championship-youtube-facebook-twitter-google-totaltv live, total news in hindi

Gold Medal: दृष्टिबाधितता की वजह से मजाक बनने से लेकर कोबे, जापान में हाल में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने तक, सिमरन शर्मा ने लंबा सफर तय किया है। वे आर्मी सर्विस कोर में काम करने वाले पति गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ट्रेनिंग लेती हैं।

Read Also: Jammu-Kashmir: ईद-उल-अजहा से पहले घाटी में कुर्बानी के जानवरों की भरमार

सिमरन की कड़ी मेहनत ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में टी12 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीतने में मदद की। 26 साल की सिमरन ने 24.95 सेकंड में जीत हासिल की। ये उनके पुराने रिकार्ड 25.16 सेकंड से बेहतर है। अब उनका लक्ष्य 28 अगस्त से आठ सितंबर तक होने वाले पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में टी-12 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट में पोडियम फिनिश करना है। उन्होंने कहा कि उनके कोच का मानना है कि एक इवेंट पूरा होने के बाद उन्हें अगले पर ध्यान देना चाहिए।

Read Also: पूर्व सीएम येदियुरप्पा को पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर सकती है सीआईडी -गृह मंत्री परमेश्वर

सिमरन 2022 से 100 मीटर और 200 मीटर – दोनों में नेशनल चैंपियनशिप और इंडियन ओपन जीत चुकी हैं। उन्होंने पिछले साल हांग्जो में एशियाई पैरा खेलों में दो सिल्वर मेडल भी जीते। उन्होंने दिसंबर 2023 में पहले खेलो इंडिया पैरा खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में तीन गोल्ड मेडल जीते और अब उनका टारगेट ओलंपिक पोडियम है। सिमरन 100 मीटर में भी स्वर्ण पदक जीत सकती थीं, लेकिन गलत शुरुआत की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाईं। नतीजा निकला कि 200 मीटर दौड़ वर्ग में पैरालिंपिक के लिए जगह हासिल करने के लिए उनपर काफी दबाव था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *