दिल्ली-NCR में ठंड और बारिश का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: Cold and rain wreak havoc in Delhi-NCR, Meteorological Department issued alert, delhi weather, delhi NCR weather, weather update, delhi aqi, delhi NCR weather update, delhi winter, haryana weather, delhi weather update, noida winter, delhi news, haryana weather update, delhi ncr weather news, imd, weather, weather update next 6 days, haryana rain, weather update in hindi, weather for next 7 days, delhi weather news, noida weather, weather news, haryana weather news, weather news, rain, delhi, delhi hindi news, delhi news in hindi, breaking news, Delhi weather, cold in Delhi, today's weather, Delhi NCR weather, Delhi NCR weather update, Delhi weather update

Mausam ki Jankari: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठँड का सिल सिला जारी है। हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों के काम पर भी असर डाला है। साथ ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने बताया है कि यहां पर अभी भी बारिश होने की संभावना है। Mausam ki Jankari

Read Also: पानी की टंकी पर चढ़ा बीड सरपंच का भाई, दी आत्महत्या की धमकी

बता दें, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश हो रही है स्मॉग तो साफ हुआ है लेकिन ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और पहाड़ी राज्य सफेद बर्फ की चादर में ढंक गए हैं। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में फिर से बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

Read Also: सबरीमाला में ‘मकरविलक्कू’ के लिए 1.5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद, उत्सव की तैयारियां पूरी

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच चुका है और पूरा शहर घने कोहरे की चादर में समा गया है। ट्रेन और फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं और सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के साथ गरज और चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *