दिल्ली की केजरीवाल सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच में सीबीआई को 4 साल में कोई सबूत नहीं मिला है। सीबीआई क्रिएटिव टीम की भर्ती में भ्रष्टाचार की जांच कर रही थी। कोई भी सबूत नहीं होने पर सीबीआई ने विशेष अदालत में मामला बंद करने के लिए क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गहन जाँच पड़ताल और सभी सबूतों को संज्ञान में लेने के बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्येंद्र जैन को भी सर्टिफ़िकेट दे दिया कि वे देश के सबसे ईमानदार मंत्री हैं। वहीं आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जो मामला बनता ही नहीं उसको कितने दिन तक चला सकते हैं।
सत्येंद्र जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के ऊपर इसी मामले में छापेमारी भी की गई थी और दिल्ली उपराज्यपाल के कार्यालय से पीडब्ल्यूडी कार्यों के लिए क्रिएटिव टीम की भर्ती के लिए निजी कंपनी को ठेका दिए जाने की अनियमितता की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने 28 मई, 2018 को मामला दर्ज किया था। लेकिन इसमें सीबीआई को कैबिनेट मंत्री जैन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सभी जांच करने के बाद भी इनको हमारे विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला इस तरह के मामले में सिर्फ हरासमेंट होती है।
Read Also तेजिंदर सिंह बग्गा गिरफ्तारी: कुमार विश्वास ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही ये बात
केंद्र सरकार ने सत्येंद्र जैन को भी ईमानदार मंत्री सर्टिफ़िकेट दिया – अरविंद केजरीवाल
बहरहाल कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच कर रही सीबीआई ने चार साल में कोई भी भ्रष्टाचार के सबूत ना मिलने पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। जिसपर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की सीबीआई जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्येंद्र जैन को भी सर्टिफ़िकेट दे दिया कि वे देश के सबसे ईमानदार मंत्री हैं।
गहन जाँच पड़ताल और सभी सबूतों को संज्ञान में लेने के बाद भाजपा की केंद्र सरकार ने सत्येंद्र जैन को भी सर्टिफ़िकेट दे दिया कि वे देश के सबसे ईमानदार मंत्री हैं। pic.twitter.com/pkaFqj9YTM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 6, 2022
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
