नई दिल्ली: बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी मामले में सियासी घमासान बढ़ती ही जा रही है,, साथ ही इस मामले में दो राज्यों की पुलिस भी आमने-सामने आ गई है। वहीं पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार ट्वीट सामने आ रहे है। इस मामले पर अब कुमार विश्वास का रिएक्शन सामने आया है जिसमें उन्होंने पंजाब की आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है। कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में सीएम भगवंत मान को टैक्स से हासिल पैसे का गलत इस्तेमाल ना करने की हिदायत दी है।
कुमार विश्वास का बग्गा गिरफ्तारी पर आया रिएक्शन
कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा।’
प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा🇮🇳🙏— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बातें
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने 3 ट्वीट किए है, कपिल ने अपने पहले ट्वीट में कहा कि, ‘तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए @TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता। एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों?’
तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए@TajinderBagga एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता
एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ?
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
वहीं दूसरे ट्वीट में कहा कि, ‘पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है। ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है। तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है। केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए’।
पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है
ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है
तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है
केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
उन्होंने अपने तीसरे ट्वीट में कहा, ‘तजिंदर बग्गा के बूढ़े पिताजी के साथ भी मार पीट की गई। उनके मुंह पर पंच मारा गया। ये पुलिस की वर्दी में गुंडे भेजे गए हैं क्या? ये गिरफ्तारी हैं या अपहरण ?’
तजिंदर बग्गा के बूढ़े पिताजी के साथ भी मार पीट की गई
उनके मुंह पर पंच मारा गया
ये पुलिस की वर्दी में गुंडे भेजे गए हैं क्या?
ये गिरफ्तारी हैं या अपहरण ?#iStandWithTajinderBagga
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 6, 2022
40 दिन पहले पंजाब में दर्ज हुई थी एफआईआर
आपको बता दें कि, आज शुक्रवार की सुबह-सुबह ही पंजाब पुलिस के जवान दिल्ली के बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के घर में पहुंचे और इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई। मालूम हो कि, तेजिंदर बग्गा पर 40 दिन पहले पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी।
पंजाब पुलिस पर किडनैपिंक का मामला दर्ज
हालांकि अब सियासी घमासान के साथ-साथ इन मामले में 3 राज्यों की पुलिस भी भिड़ती नजर आ रही है। दरअसल, गिरफ्तारी के बाद तेजिंदर बग्गा को पंजाब ले जा रही पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरूक्षेत्र में रोक लिया है। वहीं जिन पुलिसकर्मियों ने बग्गा को अरेस्ट किया है उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस के पास अपहरण का केस दर्ज कराया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
