Waqf Amendment Bill: आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि संशोधित वक्फ बिल को बुधवार 12 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार इस बिल पर विस्तार से चर्चा के लिए तैयार है।एनडीए ने अपने सांसदों को सदन में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए व्हिप जारी किया है।वक्फ संशोधन विधेयक में तेलुगु देशम पार्टी टीडीपी द्वारा सुझाए गए तीनों संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया है। इसके साथ ही टीडीपी ने विधेयक को पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है
वक्फ संशोधन विधेयक पर राज्य मंत्री और जेडीयू सांसद राम नाथ ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी सरकार के साथ खड़ी है। जब विधेयक आएगा, तो इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विपक्ष इस पर चर्चा के बाद विरोध कर सकता है।वही कांग्रेस ने लोकसभा में तीन दिन के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि हम BAC मीटिंग से वॉकआउट करके आए हैं।आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार से सदन में लोकतंत्र की आवाज को धीरे-धीरे कुचला जा रहा है।
Read also-Stock Market News: शेयर बाजार में मचा हाहाकार, Sensex ने लगाया 1,390 अंक का गोता
वही समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम बीजेपी चाहती थी वह नहीं आए। बीजेपी का हर फैसला वोट के लिए होता है, समाजवादी पार्टी वक्फ बिल का विरोध करेगी।वही वक्फ संशोधन विधेयक को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने असंवैधानिक बताया है।इस बीच इंडिया ब्लॉक नेताओं ने वफ्फ बिल पर बैठक कर आगे की रणनीति पर अहम चर्चा की है।वहीं लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी बुधवार सुबह पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर सदन की रणनीति पर अहम चर्चा करेंगे।