CM KEJRIWAL- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुुए कहा कि दिल्ली के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिए गए। मेरे पास लोग आ रहे हैं वह पूछ रहे हैं कि अब आप काम कैसे करोगे। मैं दिल्ली के लोगों को आश्वासन देना चाहता हूं जो मर्जी हो जाए जो पावर छीन ले, हम वापस दिल्ली के 2 करोड़ लोगों को उनका अधिकार दिलाएंगे इसकी लड़ाई हम सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे जितने काम चल रहे हैं जब से मैं मुख्यमंत्री दिल्ली का बना हूं तब से लोग मेरे काम में अड़चन डाल रहे हैं।
दिल्ली में जितने काम चल रहे हैं सारे काम चलाते रहेंगे फ्री बिजली चालू रहेगी अच्छी शिक्षा बच्चों को मिलती रहेगी अच्छा इलाज होता रहेगा महिलाओं को फ्री सफर जारी रहेगा आप चिंता ना करें अपना प्यार बनाए रखना जितने कम है सारे जारी रहेंगे हो सकता है थोड़ी स्पीड कम हो जाए।
दिल्ली नगर निगम में सफाई अभियान शुरू किया है कई टीमें बनाई है पूरा दिल्ली नगर निगम सफाई अधिकारी सफाई कर्मचारी काम में जुटे हैं। दिल्ली के लोगों से भी अपील है कि आप सब लोग भी सफाई अभियान में जुटे और सब मिलकर दिल्ली को साफ सुथरा बनाएं।
आने वाले दलों में दिल्ली में पानी पर काम होगा, दिल्ली के हर घर 24 घंटे पानी पहुंचना चाहिए यमुना की सफाई करनी है उसमें लगे हुए हैं जो सड़क टूटी हुई है सारी सड़कों की रिपेयर करनी है दिल्ली की सड़क को यूरोपीय स्टैंडर्ड का बनाना है। हम सब लोग अपने भारत को बहुत प्यार करते हैं लेकिन अगर हम आपस में लड़ेंगे तो भारत कहीं आगे नहीं पहुंच पाएगा हमें लड़ना नहीं है देश के 140 करोड़ और लोगों को मिलकर एक परिवार और टीम की तरह काम करना है।
अगर हमे विश्व गुरु बनना है 140 करोड़ को परिवार की तरह टीम की तरह रहना होगा। कई राज्यों में कई कई घंटे बिजली कट हो रही है देश में 7 से 8 घंटे कट लगेंगे भारत तरक्की नहीं करेगा। अपने देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करना होगा।
देश में सवा चार लाख मेगावाट बिजली बनने की छमता है, बिजली की डिमांड 2 लाख मेगावाट है बस। फिर भी बिजली नहीं पॉवर कट लग रहे हैं । भ्रष्टाचार मिसमैनेजमेंट इसका कारण है। दिल्ली में हमने ठीक कर दिया है। पूरे देश के अकेला दिल्ली शहर है जहां 24 घंटे बिजली आती है पंजाब में भी यही हाल था एक साल पंजाब में सरकार बने वह भी बिजली 24 घंटे बिजली आ रही है। देश में भी 24 घंटे बिजली आ सकती है 3 से 4 साल लगेंगे, तभी हमारा देश विश्व गुरु बनेगा।
Read also-एससी बार कानून के शासन की सुरक्षा के लिए खड़ा है: सीजेआई
दिल्ली में मैंने मुफ्त बिजली देना शुरू किया तो लोगों ने मजाक बनाया, पंजाब में भी सरकार बनी वहा पर भी बिजली फ्री दी है। हमे अगर देश के 200 यूनिट तक बिजली के बिल माफ कराया है डेढ़ लाख करोड़ का खर्च आएगा। करोड़पति के कर्जे माफ कर दिए गए, 4 अरबपति के कर्जे माफ कर दिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

