(योगेंदर सैनी): पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या के मामले में एक बार फिर से पीड़ित परिवार मीडिया के सामने आया और पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। स्वर्गीय जगदीश नंबरदार के छोटे भाई सतीश नंबरदार का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच के लिए जो एसआइटी बना रखी है। उसने अपना काम ठीक ढंग से नहीं किया। अगर पुलिस चाहती तो इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी को अग्रिम जमानत मिलने से पहले उन्हें गिरफ्तार कर सकती थी। लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया। इतना ही नहीं एसआईटी ने अब तक पीड़ित परिवार से एक बार भी बात करने की कोशिश नहीं की है। पीड़ित परिवार में एक बार फिर से मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।
पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार की आत्महत्या को अब 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। आज उनके निवास स्थान पर स्वर्गीय जगदीश नंबरदार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर भर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। प्रार्थना सभा के बाद पीड़ित परिवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी पर सवाल खड़े किए। स्वर्गीय जगदीश नंबरदार के छोटे भाई सतीश नंबरदार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज के आश्वासन के बावजूद भी नफे सिंह राठी 13 दिन तक फरार रहे। 14वें दिन कोर्ट ने अग्रिम जमानत दी। लेकिन अगर पुलिस चाहती तो नफे सिंह राठी को अग्रिम जमानत मिलने से पहले गिरफ्तार कर सकती थी। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है।
Read also: अम्बाला के उद्योगपति को मिला विश्व की सबसे प्रतिष्ठित सम्मान ‘डॉक्टर ऑफ ह्यूमैनिटी उपाधि 2023’
हम आपको बता दें कि पूर्व मंत्री मांगेराम के बेटे जगदीश नंबरदार ने पिछले महीने आत्महत्या कर ली थी। लेकिन आत्महत्या करने से पहले उन्होंने इस ऑडियो क्लिप वायरल की थी। जिसमें उन्होंने इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए थे। इसी ऑडियो क्लिप को आधार मानकर पुलिस ने नफे सिंह राठी समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। नफे सिंह राठी और उनके भांजे अजय उर्फ सोनू दलाल को कोर्ट में अग्रिम जमानत दे रखी है। वहीं मामले की जांच के लिए एसआइटी भी बनाई थी। एसआइटी अभी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है लेकिन पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
